रांची : रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’ के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया. इस विरोध मार्च में शामिल लोग तिरंगा और ईवीएम का प्रारूप हाथों में लेकर निकले. वहीं ईवीएम के प्रारूप को अल्बर्ट एक्का चौक पर जलाया गया. विरोध मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि हम सब विभिन्न समुदाय के लोग मिलकर ईवीएम से चुनाव के विरोध में है. इससे चुनाव में निष्पक्षता नहीं दिखती और मतदान में कई खामियां भी दिखाई पड़ती है. इस कारण हम सब बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं. इस मांग को लेकर आने वाले समय में और भी आंदोलन किया जाएगा ताकि लोकतंत्र का गलत ढंग से इस्तेमाल न किया जाए.
ये भी पढ़ें : गोमिया में जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
ये भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगियों पर आज की सुनवाई टली, आरोप गठन अब 14 मार्च को
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
ये भी पढ़ें : अब किसी महिला को ‘डार्लिंग’ कहना पड़ेगा भारी, जुर्माना के साथ जेल भी, जानें हाई कोर्ट का फैसला