रांची: कांग्रेस भवन में पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के तहत विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. प्रदर्शन के दौरान, पार्टी के नेता अपने संबोधनों में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे और जनहित में सुधार की मांग करेंगे. बता दें कि स्थानीय प्रशासन को भी इस प्रदर्शन की सूचना दी गई है, और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleसेंसेक्स 28 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,445 पर
Next Article जेएलकेएम ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची