रांची। रांची में फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर गुरुवार को शहीद चौक स्थित जिला स्कूल परिसर के पास शहर के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद लोग कोतवाली थाना पहुंचे।
रांची युवा महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, लीना मणिमेकलई और इस फिल्म में उनके सहयोगियों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि ये पूरा मामला कनाडा के टोरंटो से शुरू हुआ था, जहां लीना ने काली पर बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। दो जुलाई को लीना मणिमेकलई ने ट्विटर पर पोस्टर रिलीज किया और फिर कनाडा के आगा खां म्यूजियम में इसे दिखाया गया। पोस्टर के खिलाफ कनाडा स्थित भारतीयों ने हाई कमीशन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी।
फिलहाल, ट्विटर ने फिल्मकार लीना के काली पोस्टर वाले ट्वीट को हटा दिया है। कनाडा में काली के अपमान की आंच हिंदुस्तान तक पहुंचने में देर नहीं लगी। लोग इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे।