बोकारो: जिले में लगातार होमगार्ड अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच आज अभ्यर्थियों ने उग्र रूप धारण करते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से डीसी एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. आज उनके उग्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के तहत पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी. बावजूद इसके अभ्यर्थी अपने मांगों को लेकर उपयुक्त कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंचे जहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी व जवानों ने उन्हें रोक दिया. वहीं एक होमगार्ड अभ्यर्थी ने अपने आप को आग के हवाले करने की कोशिश की, जिसे वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थियों के द्वारा आत्मदाह करने से रोक लिया गया. आत्मदाह की कोशिश करने वाले अभ्यर्थी को पुलिस अपने साथ ले गई.

मेधा सूची को रद्द कर निष्पक्षता से जांच की जाए

इसके बाद होमगार्ड अभ्यर्थी, महिला और पुरुष वर्ग दोनों ने एसपी, डीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए होमगार्ड की मेधा सूची को तत्काल रद्द करने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगस्त में बहाली ली गई थी. इसके बाद 1 जनवरी 2024 को इसकी मेधा सूची जारी की गई थी, जिसमें कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिनका एक्सीलेंट होने के बावजूद उनका मेधा सूची में नाम नहीं है और कई ऐसे अभ्यर्थी है जो एग्जाम में फेल हो गए और उनका मेधा सूची में नाम जारी किया गया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि इसमे पैसे की बड़ी लेन देन हुई है. इसलिए इस मेधा सूची को रद्द करते हुए इसकी निष्पक्षता से जांच की जाए. वहीं मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि बहाली प्रक्रिया के बाद पास किए गए अभ्यर्थियों का मेधा सूची जारी की गई थी, जहां कुछ अभ्यर्थी फेल भी हुए हैं. अगर उन लोगों का किसी तरह का विरोध है तो वह अपना लिखित आवेदन डीसी या एसपी को दें. जिसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने बताया कि अभी किसी तरह अभ्यर्थियों को समझा कर हटा दिया गया है.

Share.
Exit mobile version