बोकारो : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला की मांग को लेकर लगातार छठे दिन भी धरना प्रदर्शन तेनुघाट में जारी है. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह समिति के पदेन अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहां की धरना प्रदर्शन में मौजूद सभी का मैं स्वागत करता हूं और समिति के संयोजक संतोष नायक जो लगातार धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और अपने सभी व्यक्तिगत कार्यों को छोड़कर और अपने परिवार के दायित्व को छोड़कर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. हमें सभी उनकी तत्परता को देखकर लगता है बेरमो को जिला घोषित किया जाएगा.

अधिवक्ता संघ के महासचिव सह समिति के पदेन सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो को जिला का दर्जा जरूर मिलेगा. हमें इसी तरह अनुमंडल की जनता का साथ प्राप्त होता रहा तो निश्चित रूप से इस कार्यक्रम का स्वरूप राजधानी तक पहुंचेगी और मुख्यमंत्री तो क्या पूरी सरकार हिल जाएगी और बेरमो को जिला का दर्जा प्राप्त होगा. संघर्ष समिति के यही स्वरूप है अगर जरूरत हुआ तो दूसरे स्वरूप भी अपनाया जा सकता है. अगर इस आंदोलन को सरकार तरजीह नहीं देती है तो हम चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जरूरत पड़ी तो रोड जाम करेंगे. सरकार को हर हाल में हमारी बातें माननी होगी और बेरमो को जिला का दर्जा देना होगा. समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि हम लगातार पिछले दो वर्षों से बेरमो जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसमें हमें पूरे बेरमो की जनता का तन मन और धन से समर्थन प्राप्त हो रहा है.

धरना प्रदर्शन में मृणाल कांति देव, अभिषेक मिश्रा, डीएन तिवारी, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, मनोज कुमार, तपन कुमार डे, तेजु करमाली, तिलक करमाली, मिथुन चंद्रवंशी, सेवा गांझू, कुलदीप प्रजापति, संगम बरनवाल नारायण प्रजापति, राजा कुमार पोद्दार, राजेश कुमार सिंह, तारामणि देवी, सोमनाथ प्रसाद, शंभू राम, भानु देवी, प्रहलाद महतो, रिजवान अंसारी, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, नरेश राम महतो, राजेश कुमार पांडे, मोहम्मद मुबारक अंसारी, मंटू यादव, राज कुमार यादव, कमल ठाकुर, प्रमोद कुमार भदानी, विजय कुमार, अजय कुमार अंबस्ट, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, अरुण कुमार प्रसाद, अरुण प्रजापति, राजू कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: कोलकाता से शुरू हुई जन चेतना यात्रा, बनारस तक की जाएगी संपन्न

 

Share.
Exit mobile version