बोकारो : बेरमो जिला मांग को लेकर 22वां दिन भी धरना जारी रहा. मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक को धरना स्थल पहुंच कर पूर्व मुखिया सीमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ जन समर्थन दिया. सीमा देवी ने बताया कि अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में जो जिला की मांग की जा रही है वह सही है. उन्होंने बताया कि यदि बेरमो को जिला बनाया जाता है तो गरीब, किसान, मजदूर, विकलांग, असहाय लोगों के लिए आसान हो जायेगा. जबकि एक दो प्रखंड को छोड़ कर, सभी प्रखंडो के लिए आसान हो जायेगा. लोग जल्द जिला जाकर अपने कार्यों को कर के आसानी से अपने घर पहुंच सकते है.

वहीं समर्थन मे आयी सभी महिलायों ने एक ही नारा सरकार के खिलाफ लगाई की हमें जिला दो या जेल दो, नारी शक्ति जाग उठी है. प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों के लोग धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है और धरने पर बैठे नायक जी का हौसला बढ़ा रहे हैं. बेरमो जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक का ध्यान रखे हुए है.

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, लड़की के परिवार वालों ने मार डाला

Share.
Exit mobile version