बोकारो : चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आदिवासी सामाजिक सुरक्षा समिति के बैनर तले आदिवासी नेता गीता उरांव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. कुड़मी-महतो द्वारा अनुसूचित जनजाति में आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड राज्य में कर रहे सड़क, रेल नाकेबंदी आंदोलन के विरोध में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला पुरुषों ने परंपरागत हथियार तीर धनुष, फरसा, तलवार, टांगी, कुल्हाड़ी लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया.
चंद्रपुरा अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम झारखंड, पश्चिम बंगाल, एवं उड़ीसा में आदिवासी समुदाय की संस्कृतिक, सामाजिक और परंपरा की संरक्षण हेतु ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर आदिवासी नेता फूलचंद मुर्मू, प्रेमचंद मांझी, रूपलाल टुडू, नारायण मरांडी, हीरालाल टुडू, जीतन मांझी, अनिल मुर्मू, अरुण किस्कू, विजय मांझी,समेत हजारों आदिवासी गण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक