धनबाद: जिले के कतरास अंचल निगम कार्यालय के सामने दर्जनों पारा शिक्षकों ने शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को 4% मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पारा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.
वहीं धरना दे रहे पारा शिक्षकों ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के पारा शिक्षकों को 4% वार्षिक मानदेय दिया जा रहा है. लेकिन शहरी क्षेत्र के शिक्षकों को वार्षिक 4% मानदेय बढा कर नहीं दिया जा रहा है. पारा शिक्षकों द्वारा पिछले एक साल से इसकी मांग सरकार से किया जा रहा है. इसी क्रम में 4%वर्षीय मानदेय बढ़ोतरी की मांग लेकर शनिवार को पारा शिक्षक धरना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जेल से निकलते ही बाबूलाल मरांडी से मिले राजा पीटर, कयासों का बाजार गर्म