जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक बहाली के आंसर शीट में संथाली भाषा को शामिल नहीं किये जाने पर आदिवासी एसओएस एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन झारखंड ने आपत्ति दर्ज कराया है. इसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

प्रतिनिधिमंडल के अनुसार 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षाएं होनी हैं. 13 अक्टूबर को संथाली उर्दू बांग्ला के साथ-साथ जनजातीय विषयों पर परीक्षाएं होंगी पर नोटिफिकेशन में साफ तौर पर आंसर शीट को देवनागरी और रोमन में लिखने का आदेश जारी किया गया है, जिसका विरोध आदिवासी एसओएस एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन झारखंड के द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि संथाली भाषा को भी इसमें शामिल करना चाहिए था इसे लेकर फिलहाल ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा है, निष्कर्ष नहीं निकलने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Share.
Exit mobile version