गुमला : सरना धर्मावलंबियों ने सरना पूजा स्थल पर स्वास्थ उपकेंद्र बनाने का विरोध करते हुए डीसी से कारवाई करने की मांग की है. साथ ही कहा कि निर्माण कार्य नहीं हटाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
मामला बसिया के बंगरकेला गांव का है. ग्रामीणों की शिकायत है कि खाता संख्या 90 प्लॉट 589रकबा 2.47 एकड़ जमीन पर आदिवासियों का सरना पूजा स्थल है. जहां सरना धर्मावलंबी लंबे समय से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. हाल के दिनों में उक्त भूमि पर स्वास्थ उपकेंद्र निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त स्वास्थ उपकेन्द्र का निर्माण वहां ना कर किसी गैरमजरूवा जमीन पर किया जाय. ताकि किसी की भावना आहत ना हो.
डीसी को लिखे पत्र में दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर कर कहा कि उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: गुमला की ट्रैफिक नियमों में बदलाव, जानें कब और कहां से रहेगी वाहनों की NO ENTRY