बोकारो: कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनी और एससीसीएल में 5 अक्‍टूबर से प्रस्‍तावित हड़ताल स्‍थगित कर दी गई है. कोल इंडिया प्रबंधन के साथ 27 सितंबर 2023 को 5 केंद्रीय श्रमिक संगठनों की दिल्ली में बैठक हुई. इसके बाद हड़ताल स्‍थगित करने का निर्णय लिया गया. एचएमएस के नाथूलाल पांडेय के अनुसार कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया कि वे वेतन समझौते के मामले में भारत सरकार से अनुमति लेने का हर संभव प्रयास करेंगे. हिंद खदान मजदूर फेडरेशन द्वारा दायर रिट याचिका पर भी 3 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि उस याचिका में प्रबंधन भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगा. उम्मीद जताई कि उस दिन कुछ सकरात्मक निर्णय आयेगा. पांडेय के अनुसार इस आश्वासन पर 5 श्रमिक संगठनों ने 12 अक्‍टूबर तारीख तक हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया. तब तक कोई निर्णय नहीं होने पर 12 अक्‍टूबर से तीन दिवसीय हड़ताल होगी. बता दें कि कोयला उद्योग में 5, 6 और 7 अक्टूबर, 2023 को हड़ताल प्रस्‍तावित थी. आश्‍वासन पूरा नहीं होने पर 12, 13 और 14 अक्टूबर, 2023 को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है.
Share.
Exit mobile version