रांची: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के चुनाव प्रस्तावक मंडल मुर्मू के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता गौरव बल्लभ ने इसे सोरेन की हार करार दिया है. उन्होंने कहा, “23 नवंबर को चुनाव से पहले मंडल मुर्मू का भाजपा में शामिल होना हेमंत सोरेन के प्रति अविश्वास को दर्शाता है.”

सीएम हेमंत युवाओं, महिलाओं व आदिवसासियों से धोखा कर रहे हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं

गौरव बल्लभ ने आरोप लगाया कि सीएम सोरेन युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों के साथ धोखा कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा, “एक बड़े आदिवासी चेहरे के भाजपा में आने से पार्टी और भी मजबूत होगी. हम मंडल मुर्मू का स्वागत करते हैं.”

हम आदिवासी समाज का सम्मान करते हैं, यूसीसी से रखेंगे बाहर

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बात करते हुए बल्लभ ने कहा, “हम आदिवासी परंपराओं और संस्कृति का पूरा सम्मान करते हैं. इसलिए, आदिवासी समाजों को यूसीसी से बाहर रखा जाएगा. लेकिन अन्य समाजों के लिए एक देश में दो तरह के कानून नहीं हो सकते. समान नागरिक संहिता लागू होगी, क्योंकि हमारे देश में एक संविधान होना चाहिए.”

https://x.com/ANI/status/1853346581455761820

Also Read: गढ़वा में गरजे पीएम मोदी, बोले- JMM-कांग्रेस-RJD ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाया, ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं

Share.
Exit mobile version