तेलंगाना : तेलंगाना सरकार में अधिकारी शिव बालाकृष्ण के ठिकानों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ने बालाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
एसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की. उन्होंने पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम किया था.
14 टीमों की तलाशी दिनभर जारी रही
भ्रष्टाचार निरोधक संस्था की 14 टीमों की तलाशी दिनभर जारी रही और गुरुवार को फिर से शुरू होने की संभावना है. बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई.
बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं
अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं. अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं. एसीबी ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है.
इसे भी पढ़ें: इस साल 1132 कर्मियों को मिलेगा वीरता पुरस्कार, जानें किस राज्य को सबसे ज्यादा मेडल