देवघर : जिले के तीनों विधानसभा मधुपुर, देवघर और सारठ सीट के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है. देवघर कॉलेज कैंपस में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो.
कॉपी-पेन के अलावा फोन तक के इस्तेमाल से मनाही
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है. ऐसे कॉपी और पेन के अलावा हॉल में फोन का भी इस्तेमाल न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया है. दंडाधिकारी द्वारा बिना आईडी चेक किए या बिना प्राधिकार-पत्र व अनुमति के मतगणना स्थल में प्रेवश की अनुमति नहीं है.
विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए हैं काउंटिंग टेबल
देवघर, मधुपुर व सारठ के मतगणना के लिए अलग-अलग भवनों को चिन्हित कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना को पूर्ण किया जा सके. इसके अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवघर कॉलेज मतगणना केंद्र में तीनों विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. गिनती के लिए देवघर विस में 21, मधुपुर विस में 18 एवं सारठ विस में 21 टेबल बनाए गए हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए देवघर में 07, मधुपुर में 06 एवं सारठ में 05 टेबुल पर वोटों की गिनती हो रही है.