Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नई दिल्ली द्वारा आयोजित Recruitment Test Exam, 2025 का आयोजन 23 मार्च को राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातु में किया जाएगा. यह एग्जाम दो पालियों में संपन्न होगी. प्रथम पाली में एग्जाम: सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली में एग्जाम : अपराह्न 02:00 से 04:00 बजे तक होगी. एग्जाम के दौरान कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए DC और SSP, रांची द्वारा पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
वहीं एग्जाम सेंटर के आसपास भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए SDM, सदर, रांची द्वारा धारा-163 के तहत एग्जाम सेंटर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. यह निषेधाज्ञा 23 मार्च को सुबह 06:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगी.
इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी
- पांच या अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्यों एवं शवयात्रा को छोड़कर).
- ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) का उपयोग.
- किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे कर्मियों को छोड़कर).
- लाठी, डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा, भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कर्मियों को छोड़कर).
- किसी भी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन.
धारा-163 के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रशासन ने एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से यह अनुरोध किया है कि वे एग्जाम सेंटर के पास भीड़ न लगाएं और नियमों का पालन करें.
Also Read : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की बिगड़ी तबीयत
Also Read : चैत्र नवरात्र 30 मार्च से, छठ महापर्व कब से… जानिये
Also Read : गजब का एनर्जी बूस्टर है गन्ने का जूस, जानिये पांच जबरदस्त फायदे
Also Read : Truth Social आया एक नया ऐप , जानें इसकी पूरी डिटेल्स…
Also Read : बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा युजवेंद्र और धनश्री के तलाक का मामला… पढ़ें पूरा मामला