रांची : झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है.  6 से 26 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. इसके लिए जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए डीसी राहुल सिन्हा व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिये हैं.

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. निषेधाज्ञा सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर अभिभावक भी अनावश्यक रूप से भीड़ लगा देते हैं, जिससे परीक्षार्थियों तथा स्कूल के शिक्षकों को भी परेशानी होती है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में पुलिसकर्मियों के अलावा दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने एवं सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू की गई है.  निषेधाज्ञा के अनुसार, 200 मीटर के दायरे में चार से अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर रोक, परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार की बैठक या आमसभा नहीं होगी, ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजेंगे, आमलोगों के लिए बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना गैरकानूनी होगा, परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले दोपहर दो बजे तक परीक्षा केंद्र के आसपास मालवाहक व व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

बता दें कि परीक्षा में इस बार 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे. इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Share.
Exit mobile version