रांची : झारखंड विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस क्रम में विधानसभा कैंपस से 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. वहीं, विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की आज 8 दिसंबर को बैठकें बुलाई गई हैं.
सत्ता पक्ष की बैठक 3 बजे से
मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज 3 बजे से बुलाई गई है. वहीं, भाजपा ने शाम 7 बजे अपने विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता का चयन अब तक नहीं हो पाया है. ऐसे में आशंका है कि नई विधानसभा का पहला सत्र नेता प्रतिपक्ष के बिना ही हो.
निषेधाज्ञा में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित
झारखंड विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के 200 मीटर के दायरे में 4 दिन (9 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 12 दिसंबर की रात 10 बजे तक) के लिए निषेधाज्ञा लगाई गई है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी.
चार दिवसीय विधानसभा सत्र में किस दिन क्या
9 दिसंबर : विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
10 दिसंबर : शेष विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
10 दिसंबर : विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा.
11 दिसंबर : राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा.
11 दिसंबर : सरकार दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेगी.
12 दिसंबर : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी.
12 दिसंबर : अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
Also Read: बाजार में केला बेचकर घर लौट रहा था 60 साल का बुजुर्ग, हादसे में चली गई जान