धनबाद: प्रकृति पर्व सरहुल पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पुलिस लाइन धनबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत पुलिस विभाग के तमाम पदाधिकारी, पुलिस जवान एवं उनके परिवार के लोगों ने भाग लिया. एसएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया गया. इस दौरान जमकर ढोल व मांदर बजा. पारंपरिक परिधान में महिला-पुरुष मांदर, ढोल व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते सरना स्थल पहुंचे.
कार्यक्रम स्थल पर एसएसपी एवं सभी मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत गमछा व पौधा देकर किया गया. इस अवसर पर एसएसपी ने सभी को अपनी ओर से सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय सरना समिति प्रतिवर्ष सरहुल पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. वहीं एसएसपी एचपी जनार्दन ने भी मंदार बजाया और लोगों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: उद्धमपुर कैंप में तैनात जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार