Joharlive Team
रांची: राजधानी रांची में नकली शराब का कारोबार लगातार जारी है और शराब माफिया सक्रिय हैं। ताजा मामला रांची के सुखदेवनगर इलाके का है। यहां एक घर में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया गया है।
रांची के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी नकली शराब के निर्माण का कार्य लगातार किया जा रहा है। महंगी शराब की बोतल में नकली शराब डालकर उसे ऊंची कीमत पर बाजार में बेचा जा रहा है। उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की टीम ने रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है जो नकली शराब बनाया करता था। मौके से पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को भी धर दबोचा है।महंगी शराब के रैपर के साथ 19 कार्टून नकली शराब बरामदछापेमारी के दौरान मौके से उत्पाद विभाग में 19 कार्टून नकली विदेशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण और कई ब्रांड्स के रैपर भी बरामद किए हैं।
उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी के दौरान उस समय चौंक गई जब उन्हें मौके से आर्मी के जवान का आई कार्ड मिला। जानकारी के अनुसार, शराब तस्कर फोटोशॉप के जरिए आर्मी जवानों के आई कार्ड में अपनी तस्वीर लगाकर उसे नकली शराब को बाहर ले जाने में इस्तेमाल करते हैं। उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मामले की पड़ताल की जा रही है और आई कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए सेना को पत्र लिखा गया है।