रांची: जेएसएससी द्वारा आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए नए एडमिट कार्ड शीघ्र जारी किए जाएंगे. समीक्षा के दौरान पता चला कि हाल ही में जिन अभ्यर्थियों की मृत्यु हुई, उनके कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अचानक मृत्यु के मामलों में हृदय गति रुकने का कारण हो सकता है. ये बातें गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी आरके मल्लिक ने कही. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से उत्पाद सिपाहियों की बहाली भी शुरू हो जायेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने 5 सितंबर को इसकी समीक्षा की. उत्पाद आरक्षी के रिक्ति को भरने के लिए 22 अगस्त से शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हुई. 2 सितंबर तक चली इस प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई. इसके बाद सरकार ने 5 सितम्बर, 2024 तक बहाली की प्रक्रिया को स्थगित करने का आदेश दिया.
हर दिन 3 हजार की होगी दौड़
आरके मल्लिक ने बताया कि प्रतिदिन 3 हज़ार लोगों को दौड़ में शामिल किया जायेगा. जिनकी दौड़ 3 सितंबर को होनी थी उनको 10 और 11 को दौड़ाया जाएगा. जिनकी दौड़ 4 को थी वह 12 और 13 को दौड़ में हिस्सा लेंगे. पलामू के चियांकी में जो दौड़ हो रही थी अब वहां नहीं होगी. पलामू के जो लोग बचे हैं शेष 6 केंद्रों में 19 और 20 को शामिल होंगे. इसके लिए अभ्यर्थी अपना फ्रेश एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब सुबह 9 बजे के बाद दौड़ नहीं होगी.
प्रतिभागियों के लिए ये गाइडलाइन जारी
- यदि अभ्यर्थियों को लंबी बीमारी या सांस फूलने की समस्या हो, तो उन्हें अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.
- हृदय गति तेज होने या दौड़ते समय कठिनाई का अनुभव करने वालों को भी चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए.
- सभी परीक्षण केंद्रों पर आक्सीमीटर और रक्तचाप मापने की मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि दौड़ के पहले किसी भी चिकित्सा समस्या की जांच की जा सके.
छह केन्द्रों पर होगी परीक्षा
- चयन पर्षद 01. रांची (स्मार्ट सीटी क्षेत्र, रांची)
- चयन पर्षद 02, रांची (झारखण्ड जगुआर, रांची)
- चयन पर्षद 03, गिरिडीह (पुलिस केन्द्र, गिरिडीह)
- चयन पर्षद 04, हजारीबाग (जेएपीटीसी, पदमा)
- चयन पर्षद 06, जमशेदपुर (सीटीसी, मुसाबनी)
- चयन पर्षद 07, साहेबगंज (झासपु-9)