जामताड़ा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के बधाई संदेश के साथ नगर में एक शोभा यात्रा निकाली गई. मां भारती के सजाए गए खूबसूरत रथ के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शोभायात्रा में शामिल हुए. यह शोभा यात्रा दुमका रोड शिव मंदिर प्रांगण से आरंभ हुआ और मुख्य बाजार होते हुए बजरंग बली मंदिर पुराना कोट के सामने संपन्न हुआ. यहां पर आरती और सामूहिक रूप से हनुमान चलीसा का पाठ किया गया. पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया जहां सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. भारत माता की जय, जय श्री राम के जय घोष के साथ नगर भ्रमण किया गया.
इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि आप हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाएं. अपने घरों में भगवा ध्वज लगाएं, आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना आयोजित किया जाए. हिंदी नव वर्ष को लेकर शहर भर में उत्सव का माहौल दिखाई दिया. शहर स्थित करीब सभी मंदिरों में संध्या आरती, हनुमान चालीसा पाठ आदि का आयोजन किया गया. इस भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के अनुप राय, बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश पाल, संजय परशुरामका, कमलेश मंडल, आकाश साव, चंदन सहित अन्य लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: झामुमो ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को टिकट