रांची: झारखंड के चर्चित टेंडर घोटाले में करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शनिवार को रांची में पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया है. अब सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले, विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, संजीव लाल और जहांगीर आलम की डिस्चार्ज याचिकाएं खारिज कर दी थीं, जिसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और तेज हो गई है. मामले की बहस ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी कर रहे हैं. ईडी की चार्जशीट में आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग और सरकारी टेंडरों में गड़बड़ी करने का आरोप है. इस फैसले के बाद अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है