नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र का मंगलवार (19 सितंबर) को दूसरा दिन है. अब संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में ही आयोजित की जाएगी. इससे पहले सांसदों का फोटो सत्र के लिए पहुंचना जारी है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश करेंगे. इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नए भवन के सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन देंगे.

संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सुबह ही पहुंच गए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यहां उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश किए.

फोटो सेशन में जुटे सांसद

संसद के पुराने भवन में फोटो सेशन के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद जुटे. इनमें पक्ष और विपक्ष के सभी नेता पहुंचे. साथ ही लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता पहुंचे. सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए. हालांकि वह अब ठीक हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं.

Share.
Exit mobile version