नई दिल्ली: केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद प्रियंका गांधी को उनके भाई राहुल गांधी ने गले लगाया. शपथ लेने के बाद प्रियंका ने हिंदी में और नांदेड़ से चुने गए सांसद रवींद्र चव्हाण ने मराठी में शपथ ली.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी का लोकसभा में स्वागत करते हुए विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल के दौरान अडाणी और संभल मुद्दे पर हंगामा किया. इस बीच, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रियंका गांधी के शपथ लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के इतिहास में एक नया अध्याय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर 10-20 साल में नया नेतृत्व देती है और अब प्रियंका गांधी वाड्रा का समय है. गुलाम अहमद मीर ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी शायद चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन देश और जनता की मांग पर वह लोकसभा में आई हैं. उनके संसद में आने से लाखों लोगों को उम्मीद मिलेगी और लोग उन्हें सुनना पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें :- शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, डीके शिवकुमार पहुंचे रांची, राहुल व ममता समेत ये नेता भी आ रहे
इसके साथ ही, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य नेता रांची पहुंचने वाले हैं.