Johar Live Desk : भारत की ओर से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘अनुजा’ इस साल के 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar) की रेस से बाहर हो गई है. इस कैटेगरी में डच फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी और Oscar जीत लिया. फिल्म ‘अनुजा’ प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन में बनाई गई थी, जिसका निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया था. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले हैं.
‘अनुजा’ को मिली थी काटे की टक्कर
Oscar 2025 में लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘अनुजा’ भारत की ओर से नॉमिनेट हुई थी. हालांकि, बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार डच फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने जीतकर भारत के इस सपने को तोड़ दिया. ‘अनुजा’ के साथ Oscar में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ जैसी फिल्मों से टक्कर थी, जिसमें ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को जीत मिली.
कहां देखें Oscar 2025?
Oscar 2025 का भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च 2025 को सुबह 5.30 बजे से शुरू हो चुका है. इस बार Oscar को प्रसिद्ध कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ था.
‘अनुजा’ अब उपलब्ध है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
‘अनुजा’ की कहानी एक नौ साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने में से एक का चयन करने का कठिन फैसला करना पड़ता है. इस फिल्म का प्रीमियर अगस्त 2024 में होलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर ओटीटी पर देख सकते हैं.
Also Read : नीतीश सरकार के बजट में मिल सकती है महिलाओं और युवाओं को बड़ी सौगात!
Also Read : तेलंगाना से गुमला लौटे 85 मजदूर, कंपनी ने रोकी 50 लाख मजदूरी