Joharlive Desk
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। अलीगढ़ में प्राइवेट जेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। हादसा हवाई पट्टी पर प्लेन के लैंड करते समय हुआ है।
थाना गांधीपार्क इलाके में यह घटना हुई है। धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय बिजली के तारों में उलझ गया। जिससे विमान क्रैश हो गया है और आग लग गई।
फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि निजी एविएशन कंपनी के प्रशिक्षु विमानों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से प्लेन में सवार होकर अलीगढ़ आए थे।
प्लेन क्रैश होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गनीमत यह रही कि प्लेन में सवार दो पायलट समेत छह लोग सुरक्षित हैं।