रांची : बड़गाई अंचल के प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है. बताया जाता है कि शसेंद्र महतो ने बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन की नापी की है. ईडी के अधिकारी प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो से पूछताछ शुरू कर दी.

इधर, शसेंद्र महतो की पत्नी ईडी कार्यालय के बाहर उनके साथ पहुंची थी. शसेंद्र महतो की पत्नी ने कहा कि शसेंद्र महतो ने अधिकारियों के कहने पर सिर्फ जमीन को खोज कर दिखाया था. जमीन की नापी उनके द्वारा नहीं किया गया है. उन्होंने ईडी के अधिकारी से आग्रह किया है कि मेरे पति की कोई गलती नहीं है. न्यूज देखने के बाद उनलोगों को जमीन के बारे में जानकारी हुई है.

होटवार जेल से ईडी कार्यालय रिमांड पर पहुंचे भानु प्रताप प्रसाद

ईडी के अधिकारी ने भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों के रिमांड पर जेल से ईडी कार्यालय लाया है. मंगलवार की सुबह पौने बारह बजे ईडी की टीम भानु प्रताप प्रसाद को लेकर हिनू स्थित कार्यालय पहुंचे. अब ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी. चार दिनों के रिमांड पर भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने जेल से लाया है.

इसे भी पढ़ें: होटवार जेल से ईडी कार्यालय पहुंचे भानु प्रताप, हेमंत सोरेन-भानु प्रताप से होगी आमने-सामने पूछताछ

 

Share.
Exit mobile version