रांची : होटवार के बिरसा मुंडा जेल में हुई छापेमारी में एक-एक कर कई चीजें सामने आ रही है. अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि बिरसा मुंडा जेल के कैदियों ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ जेल प्रशासन से शिकायत की थी. लेकिन जेल प्रशासन ने कथित तौर पर प्रेम प्रकाश के खिलाफ गोपनीय शिकायतों को छुपाया. इतना ही नहीं अवैध पत्थर खनन और भूमि घोटाले में आरोपी प्रेम प्रकाश के निर्देश पर जेल प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को ऐसे पत्र भी नहीं भेजे. बता दें कि शुक्रवार को लैंड स्कैम मामले में ईडी की टीम ने बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की थी.
क्या है पूरा मामला
ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) के अधिकारियों को एक बड़े मामले में फंसाने की पूरी साजिश जेल से रची जा रही थी. लेकिन, ऐन वक्त पर ईडी के अधिकारियों को भनक लगी और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी कर दी. सूत्र बतातें है कि ईडी के अधिकारियों को पूरे साजिश रचने को लेकर बातचीत की एक ऑडियो क्लीप मिली थी. जिसमें अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और रांची पुलिस के एक अधिकारी की बातचीत रिकॉर्ड हैं. इसमें साजिश के तहत एक महिला को तैयार किया जा रहा था. जिसमें महिला द्वारा ईडी के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी थी. हालांकि, पूरी योजना तैयार होने से पूर्व ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी कर भंडाफोड़ कर दिया.
इसे भी पढ़ें: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन शराब माफिया गिरफ्तार