धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं. जेल से फरार दुष्कर्म के दोषी देव कुमार भूइंया को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. देव कुमार भूइंया, जो 2021 में धनबाद मंडल कारा से भाग गया था, उसे पुलिस ने लोयाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. वह 2020 में कतरास थाना में दुष्कर्म मामले में दोषी पाया गया था और उसे 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी.
कई आपराधिक मामलों में था शामिल
गिरफ्तारी के बाद देव कुमार भूइंया को वापस धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया हैं. पुलिस ने बताया कि देव कुमार जेल से फरार होने के बाद कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा और वह हजारीबाग में छिपा हुआ था. चार साल बाद पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले
देव कुमार भूइंया के खिलाफ कतरास, लोयाबाद, सदर, केंदुआडीह, राजगंज और ईस्ट बांसुरिया ओपी थाना में कुल आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, देव कुमार की जेल से फरार होने के बाद यह चर्चा थी कि वह प्रेमिका से मिलने के लिए जेल से भागा था.
Also Read : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही मासूम बच्ची के सिर में लगी गोली, मौके पर गई जान