बोकारो : तेनुघाट कारा में बंद विचाराधीन कैदी द्वारा फोन पर बात करने के वायरल वीडियो पर बोकारो एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगा है, ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है, जिन्होंने कैदी को लेकर आये थे.

बता दें कि सोमवार को बोकारो के सदर अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में विचाराधीन कैदी सहफिदा हुसैन को तेनुघाट कारा से लाया गया था, इस दौरान कैदी को बात करने के लिए मोबाइल उपलब्ध कराई गई, ताकि अपने लोगों से बात कर सके. जबकि कैदी को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का प्रवधान है. ऐसे में जिन पुलिसकर्मी के अभिरक्षा में विचाराधीन कैदी को लाया गया था, उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है. वहीं मामले पर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के आदेश दिए गए हैं, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: दलाई लामा की यात्रा स्थगित, जानें क्या है मामला

Share.
Exit mobile version