रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 50 वर्षीय बंदी विष्णु असुर का इलाज के दौरान मौत हो गयी।
लोहरदगा निवासी विष्णु असुर का 11 अप्रैल से कारा अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे 5 मई को कारा चिकित्सक की अनुशंसा पर रिम्स में भर्ती किया गया था।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। कारा अधीक्षक ने रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखकर मृत सजावार बंदी के शव के पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का आग्रह किया है।