JoharLive Team

रांची। रातू थाना के हाजत में चोरी के आरोप में बंद कैदी नेशर अंसारी(23) ने आत्महत्या कर ली। नेशर ने कंबल फाड़कर फांसी लगाया है। नेशर की बॉडी हाजत में लगे वेंटिलेटर से लटका मिला है। शुक्रवार अहले सुबह करीब सवा चार बजे मामले की जानकारी रात्रि ड्यूटी कर रहे संत्री को हुई। इसके बाद मामले की जानकारी रातू इंस्पेक्टर मनोज कुमार को मिली। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर रातू थाना पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे है। इधर, ग्रामीण एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल ही है। हाजत में कैसे नेशर ने आत्महत्या कर ली पुलिस जांच कर रही है। हाजत में पहले से भी दूसरे केस में एक और कैदी बंद था। उससे भी पूछताछ चल रही है।

पुलिस मैनयूल फॉलो नहीं कर रहा था रातू थाना

पुलिस मैनयूल के अनुसार रातू थाना किसी भी नियम को फॉलो नहीं कर रहा है। थाना के हाजत के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। ताकि, हाजत में बंद कैदी की हर गतिविधि पर नजर रखा जा सकें। मगर, रातू थाना के इंस्पेक्टर मनोज ने इस नियम को मानना जरुरी नहीं समझा। हालांकि, ग्रामीण एसपी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि थाना हाजत के सामने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है।

चोरी के आरोप में तीन दिन से पकड़ रखा था पुलिस ने

सूत्रों की मानें, तो मृतक नेशर अंसारी को पुलिस ने तीन दिन पहले फुटकलटोली स्थित अलकमर कॉलोनी में चार दिन पूर्व एक घर मे चोरी मामले में पकड़ कर रखा था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। रातू थाना की पुलिस नेशर से चोरी मामले में लगातार पूछताछ कर रही थी, ताकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकें। मगर, इससे पूर्व पकड़ा गया आरोपी नेशर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Share.
Exit mobile version