रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कैदी विरेंद्र मुंडा ने जेल के अंदर ही आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र मुंडा पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था. जेल के अंदर स्थित अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
रविवार को एक गमछे के सहारे ही वीरेंद्र ने अस्पताल के वार्ड में फांसी लगा ली. कैदियों ने उसे फांसी पर झूलते हुए देख जेल प्रशासन को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे रिम्स अस्पताल भेजा गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.