रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने नवरात्र से पहले राजधानी की सड़कों पj गड्ढों को भरने के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम, जुडको और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रधान सचिव ने यह निर्देश जारी किया. इसके अलावा सड़क निर्माण की स्थिति पर असंतोष जताते हुए प्रधान सचिव ने पथ निर्माण, रांची नगर निगम और जुडको के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषी और लापरवाह अभियंता को दंडित किया जाएगा. उन्होंने तत्काल सड़क निरीक्षण करने, टूटे डिवाइडर को पुनर्स्थापित करने और सड़क किनारे उग आई झाड़ियों को साफ करते हुए हरियाली के लिए पौधे लगाने का आदेश दिया.
राष्ट्रपति के आगमन पर विशेष तैयारी
जुडको को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को ब्लैक टॉप करते हुए भरा जाए. यदि तकनीकी कारणों से ब्लैक टॉप नहीं किया जा सकता है तो वैकल्पिक उपाय सुनिश्चित किए जाएं. प्रधान सचिव ने जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए साफ-सफाई और होर्डिंग्स पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर भी विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही. इसके अलावा नेवरी-नामकुम रोड के निर्माण में तेजी लाने और उस पर विद्युत खंभों का अधिष्ठापन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस पहल से न केवल सड़क की स्थिति सुधरेगी, बल्कि आगामी त्योहारों और महत्वपूर्ण आगमन के लिए शहर की सजावट भी सुनिश्चित होगी.