रामगढ़: व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ आलोक कुमार दुबे सोमवार को उपकारा रामगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे. जेल के भ्रमण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश के साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारियों में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार राम, एसडीजेएम हर्षित तिवारी, डालसा के सचिव अनिल कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, जेल के अधिकारी भी मौजूद थे. प्रधान जिला जज ने निरीक्षण के दौरान जेल के कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे बाथरूम, शौचालय, साफ सफाई, स्वच्छता और पानी पीने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जेल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां जेल अधिकारी, जेल के डॉक्टर और साथ ही कई कैदी भी मौजूद थे. जिला जज ने जेल में उपलब्ध वीसी सिस्टम, ई मुलाकात सिस्टम, किचन सिस्टम, कौशल घर, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया. जेल में रह रहे कैदियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.