रांची। झारखंड भी अब इंटरपोल की रेड नोटिस की सूची में आ गया है. रांची-जमशेदपुर के तीन कुख्यात के नाम पर रेड नोटिस जारी है. यह लिस्ट सीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हाल के दिनों में सीबीआई ने रेड और येलो नोटिस की सूची जारी की है. इस लिस्ट में रांची का रत्नेश सहाय, जमशेदपुर का हैदर सईद मोहम्मद आर्शियान और संजय कुमार चौधरी का नाम है. इंटरपोल को तीनों कुख्यात की तलाश है. हालांकि, इन सब के बीच सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि धनबाद का प्रिंस खान का नाम तक नहीं है. और ना ही मयंक सिंह का. अब झारखंड पुलिस को और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी इन दोनों कुख्यात को पकड़ने के लिए. हालांकि, झारखंड पुलिस इनलोगों को लेकर कई बार पत्राचार कर चुकी है.
विदेश में रहकर लेवी नहीं देने वाले पर चलवा रहा है गोली
इंटरपोल की लिस्ट से बाहर प्रिंस खान और मयंक सिंह विदेश में बैठकर झारखंड में अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है. दोनों को जब मन करता है किसी न किसी पर गोली चलवा दे रहा है. दोनों कुख्यात ने अब तक कितनों की हत्या भी करवा चुका है.