रांची । प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के प्रशाखा पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने पत्र लिखकर मुख्य सचिव को नगर विकास विभाग की एजेंसी नगर निगम, आरआरडीए और अन्य सरकारी विभागों में टाउन प्लानर की नियुक्ति करने को कहा है। पत्र में कहा है कि झारखंड के शहरी विकास अभिकरण में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार भी एक एजेंसी है, जो रांची नगर निगम के बाहर के भवन निर्माण प्लान को मंजूरी देता है।
बलबीर कौर ने इस मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि आरआरडीए में अमरेंद्र कुमार एक अभियंता हैं, जिन्हें 2010 में तत्कालीन उपाध्यक्ष ने नक्शा घोटाला मामले में हटाने की मंजूरी दी थी लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। मामले की सीबीआई जांच अभी चल रही है। आरआरडीए में सहायक नगर निवेशक स्वप्निल मयुरेश भी जेपीएससी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद भी 10 जुलाई, 2019 से लगातार बने हुए हैं। उन्हें प्रत्येक वर्ष सेवा विस्तार दिया जा रहा है। अब वे सहायक नगर निवेशक से नगर निवेशक बन गये हैं।