रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से खूंटी के लिए रवाना हो गए हैं. खूंटी में वह बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाएंगे. वहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी करेंगे.
सशक्त और समृद्ध किसान,आत्मनिर्भर भारत की पहचान
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है, इसी दिशा में आज झारखंड से #PMKisan सम्मान निधि योजना के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को ₹18 हज़ार करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित करेंगे। pic.twitter.com/RA2cqvIR9w
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 15, 2023
किस्त जारी होने के बाद किसान बैंक में जाकर अपनी पासबुक एंट्री करवाकर भी इस बारे में पता कर सकते हैं कि उनके खाते में 15वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के पैसे जारी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
ऐसे कराएं योजना में अपनी ई-केवाईसी
- सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल http://pmkisan.gov.inपर विजिट करना है
- पोर्टल ओपन होने के बाद फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इस प्रक्रिया को करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- नेक्स्ट स्टेप पर ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी पूरी करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने राज्यवासियों को दी बधाई