रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची व खूंटी दौरे को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट पर है. नरेंद्र मोदी का रांची व खूंटी में कार्यक्रम होना है. इस दौरान हर बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुल 5 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है. जिसमें भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, जेल चौक रांची, बिरसा कॉलेज मैदान खूंटी, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू, खूंटी स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी और भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक उलिहातू शामिल हैं. इन जगहों पर कुल 7 IAS और 5 IPS अधिकारी तैनात रहेंगे.
यहां लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
1 भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, जेल चौक, रांची
वंदना दादेल, प्रधान सचिव, मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
मुरारी लाल मीणा, एडीजी मुख्यालय
अजय नाथ झा, आदिवासी कल्याण आयुक्त
रणेन्द्र कुमार, निदेशक, जक शोध संस्थान
2. बिरसा कॉलेज मैदान, खूंटी में आयोजित कार्यक्रम, खूंटी
कृपानन्द झा, सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक
3. भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म स्थली, उलिहातु (खूंटी)
प्रवीण टोप्पो, सचिव कार्मिक प्रसु तथा रा विभाग
अमोल वेणुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक
4. खूंटी स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी, खूंटी
जितेन्द्र सिंह, सचिव, उद्योग विभाग
अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक
5. भगवान बिरसा मुंडा स्मारक, उलिहातू, खूंटी
चन्द्रशेखर, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग,
राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक
इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर, 14 नवंबर को रात 9 बजे पहुंचेंगे रांची, करेंगे रोड शो