जमशेदपुर: आगामी दिनों मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन झारखंड राज्य में होने जा रहा है, इससे पूर्व राज्य सरकार कों केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान को दिये जाने की मांग झारखंड राज्य बीस सूत्री कमिटी ने उठाई है. बीस सूत्री कमिटी के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने सोमवार को जमशेदपुर परीसदन में एक वार्ता के दौरान कहा की देश के प्रधानमंत्री का हम झारखंड की धरती पर स्वागत करते हैं. साथ ही आशा करते हैं की केंद्र सरकार द्वारा राज्य मे चलने वाली योजनाओं का अंश समय पर प्रदान करेंगी.

केंद्र सरकार का जो सहयोग मिलना चाहिए वों राज्य सरकार कों नहीं मिल रहा

उन्होने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई जन कल्याणकारी योजनाओं कों चला रहे हैं लेकिन इसमें केंद्र सरकार का जो सहयोग मिलना चाहिए वों राज्य सरकार कों नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की झारखंड राज्य के जीएसटी का तक़रीबन डेढ़ लख करोड़ का फंड केंद्र सरकार ने अब तक प्रदान नहीं किया है जो चिंतनीय है. उन्होंने कहा की इस फंड के आने से झारखंड राज्य के विकास कों गति मिलेगी जिस कारण उनके द्वारा लगातार केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की जा रहीं है.

ये भी पढ़ें:सांसद व डीडीसी ने खिलाड़ियों बीच किया स्पोर्ट्स किट का वितरण

Share.
Exit mobile version