रांची : सांसद संजय सेठ ने सोमवार को सुखदेव नगर मंडल, जोन्हा,सिल्ली, राहे, धुर्वा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है. यह चुनाव भारत का भविष्य तय करने वाला है. यह चुनाव देश को एक सशक्त नेतृत्व देने का चुनाव है. एक सशक्त व्यक्ति को हम देश की बागडोर दें सके इसका निर्णय करने का चुनाव है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश प्रथम के भाव से काम करते हैं.
कानून व्यवस्था चरमरा गई
झारखंड में नक्सलवाद चरम पर है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यहां की बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. आलम यह है कि शाम होते ही बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती है. छिनतई की घटनाएं आम हो गई है. आज महिलाएं सड़क पर आभूषण पहनकर नहीं निकल सकती. शासन और प्रशासन का डर अपराधियों में खत्म हो गया है. जब रघुवर दास की भाजपा सरकार थी तो झारखंड में नक्सलवाद खत्म हो गया था. महिलाएं 24 घंटे कहीं भी आ जा सकती थी. नक्सली झारखंड छोड़ कर चले गए थे. व्यापारी हो या ग्रामीण,उद्योगपति हो या आम लोग सभी बिना डर के अपना व्यापार करते थे. झारखंड को बचाने के लिए झारखंड के विकास के लिए मोदी जी को और सशक्त बनाने के लिए 13 फूल और एक फल की माला नरेंद्र मोदी जी को समर्पित करना होगा. इसके लिए 25 तारीख को राष्ट्रीय हित में मतदान करें. मौके पर सीपी सिंह, सत्यनारायण सिंह, रमेश सिंह, ललित ओझा, संजय जायसवाल, डॉ भीम प्रभाकर, डॉ अभिषेक रामदीन, अनीता वर्मा, मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, हरेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, राजू सिंह, मंजू चौरसिया, आशा शर्मा, संजीव चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
महिला मोर्चा ने भी चलाया जनसंपर्क अभियान
महिला मोर्चा के द्वारा आज रांची के विभिन्न क्षेत्रों में पिस्का मोड़, बरियातू, पुरानी रांची में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. घर-घर जाकर मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं नामकुम में ऐश्वर्या सेठ के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. नामकुम के लाल खटंगा, कोचबोगा, तुंबागुटु, अमेठिया नगर, नामकुम में लोगों को नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. मोदी की गारंटी सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास, गैस चूल्हा सिलेंडर, शौचालय, जनधन खाता और गरीबों को 5 साल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में, आयुष्मान भारत, विश्वकर्मा योजना, लखपति दीदी जैसी कई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.