रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर है. सुबह 9 बजे के बाद वह बिरसा मुंडा जेल पार्क सह म्यूजियम पहुंचे. जहां भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी वहां कुछ देर बिताने के बाद म्यूजियम का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के बारे में भी जाना. उन्होंने म्यूजियम का भ्रमण किया. वहीं केंद्रीय मंत्री व राज्यपाल से कई मुद्दों पर चर्चा भी की. पार्क में बनाई गई कलाकृतियों को भी निहारते रहे. शहीदों की प्रतिमा का अवलोकन किया.