जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर हैं. वह राजधानी रांची पहुंच गए हैं. इस बीच भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद हो गया है. इस संबंध में भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. फिलहाल प्रधानमंत्री रांची में ही हैं. इधर, पीएम मोदी के स्वागत को लेकर जमशेदपुर शहर सज-धज कर तैयार है. बारिश के बीच भी पीएम मोदी के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं है. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम दौरे को लेकर बारिश में भी जमशेदपुर में डटे हैं लोग
इधर, जमशेदपुर में पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है. बारिश के बीच भी लोग डटे हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी जमशेदपुर से टाटानगर–पटना, भागलपुर-दुमका- हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर–वाराणसी, राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेनों काे हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है. ये ट्रेनें देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कोलकाता में कालीघाट, बेलूर मठ जैसे तीर्थ स्थलों तक आवागमन को गति देंगी. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, धनबाद में कोयला खदान उद्योग, कोलकाता में जूट उद्योग, दुर्गापुर में लौह और इस्पात संबद्ध उद्योगों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.