नई दिल्ली: अफ्रीकी देश नाइजीरिया की राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनूबू से अबूजा में मुलाकात की. इस दौरान नाइजीरियाई राष्ट्रपति टीनूबू और उनकी कैबिनेट के कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति टीनूबू के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत और नाइजीरिया के बीच मौजूदा संबंधों को और मजबूत करने पर विचार किया. दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

https://x.com/ANI/status/1858088250579292305

प्रधानमंत्री मोदी के अबूजा पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी भी दी गई, जो नाइजीरिया में परंपरागत स्वागत का हिस्सा है.

 

इसे भी पढ़ें:    बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने आम आदमी पार्टी जॉइन की, केजरीवाल से ली सदस्यता

Share.
Exit mobile version