नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की अपनी यात्रा को वैश्विक समुदाय और मानवता के कल्याण के लिए भारत के विचार साझा करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया है. वे आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के चतुष्कोणीय गठजोड़, क्वाड की शिखर बैठक और संयुक्त राष्ट्र महासभा के भविष्य पर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं.
यात्रा से पहले कही यह बात
यात्रा से पहले एक वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहा हूं.” उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगियों, राष्ट्रपति बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का एक अवसर भी बताया, जिसमें वे राष्ट्रपति बाइडेन के साथ नई संभावनाओं की समीक्षा करेंगे.