भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस रेलगाड़ी में 300 बच्चों का एक समूह यात्रा के लिए सवार था। श्री मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के विशेष रूप से सुसज्जित प्लेटफार्म पर उन बच्चों से बात की और गाड़ी चलने पर, उन्हें हाथ हिला कर विदा किया।
बाद में उन्होंने वहां आयोजित एक जनसभा में इन बच्चों के उत्साह का वर्णन करते हुए कहा कि वंदेभारत रेल बदलते भारत के एक उत्साह और उमंग का प्रतीक है। यह इस मार्ग पर चलाई जा रही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी है।
प्रधानमंत्री के साथ स्टेशन पर केंद्रीय रेल और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव , मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, राज्य सरकार के कई मंत्री और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने गाड़ी के प्रस्थान से पहले उसका अवलोकन भी किया।
इससे पहले, श्री मोदी ने भोपाल में प्रात: 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित हुए और वहां से करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
रेल मंत्रालय का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ने देश में यात्रियों के यात्रा-अनुभव को पुनर्भाषित कर दिया है। आज भोपाल से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई, यह वंदेभारत एक्सप्रेस गाड़ी ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसे स्वदेशी स्तर पर डिजाइन किया गया है, जो उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस हैं।