धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा एक बार फिर रद्द हो गया है. वे 4 फरवरी को धनबाद आने वाले थे. पीएम मोदी यहां हर्ल प्लांट सिंदरी का उद्घाटन करने वाले थे. उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात पीएम मोदी बरवाअड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. जहां वो एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे. इसको लेकर धनबाद के विधायक सह कार्यक्रम के प्रभारी राज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हुआ है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री 13 जनवरी को धनबाद आने वाले थे. मगर अपरिहार्य कारणों से पीएम का ये दौरा भी रद्द हो गया था. खबर थी कि पीएम मोदी 13 जनवरी को सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल के उद्धाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर बीजेपी द्वारा युद्धस्तर पर सारी तैयारियां की जा रही थी. इस सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारंडी धनबाद के 3 लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक से मुलाकात करने वाले थे लेकिन, इससे पहले ही पीएम का यह दौरा भी रद्द हो गया था.

Share.
Exit mobile version