रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज धनबाद आगमन होगा. पीएम मोदी दुर्गापुर से धनबाद आयेंगे. शुक्रवार (1 मार्च) को प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे सिंदरी पहुंचेंगे. यहां आयोजित होने वाले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कुल 35700 करोड़ की लागतवाली उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें सबसे बड़ा सार्वजनिक लोक उपक्रम (पीएसयू) हर्ल प्लांट और टंडवा स्थित एनटीपीसी का नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट भी शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के कायाकल्प के बाद यह देश में दोबारा चालू होनेवाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है. इसके अलावा पीएम मोदी टंडवा स्थित नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
साथ ही झारखंड में 17600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर भाजपा की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे.