पटना : लोकसभा चुनावी घोषणा से पहले प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद में पीएम मोदी की सभा होगी जिसमें वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि 2 मार्च को औरंगाबाद में प्रधानमंत्री की सभा होगी.
इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी के कई मंत्री और पार्टी नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 2 मार्च को कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरूआत करेंगे. इसके अलावा 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की योजना की भी शुरूआत करेंगे. इतना ही नहीं, बिहार के दरभंगा में बनने वाली एम्स,आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पटना में महात्मा गांधी के समानांतर नई पुल का शिलान्यास करेंगे.