रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को देवघर होते हुए जमुई जायेंगे. वे ट्रांजिट फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से जमुई जायेंगे. वह जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में चुनावी सभा में एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी (रा) प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री देवघर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. देवघर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता उनका स्वागत करेंगे.

आपको बता दें कि इसी साल मार्च 2024 में प्रधानमंत्री मोदी धनबाद आये थे. जहां उन्होंने उर्वरक, रेलवे, बिजली और कोयला क्षेत्र से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें : कैश-फॉर-क्वेरी मामला: ED ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया गया राईट कंट्रोल मॉक ड्रील

Share.
Exit mobile version